कहती है मेरी सहेली
छंदों पर ध्यान मत दे
खुद बा खुद जो आये
वो भी काम कर जाए
करती हूँ फिर एक कोशिश
फिर एक चेष्टा
जाने क्या होगा
क्या मंद मंद मुस्कुराहटें होंगी?
या होगा ठट्टा?
कोई नहीं
अब जब डाला है सर ओखली में
तो देखें
सर बचता है या हम?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment