मैं हूँ
खूबसूरत एक ख्याल
अब ना कुछ उत्तर
और ना कुछ सवाल
पैदाइश से ही लड़की
दुनिया ने बनाया अबला
दिल से जब हूँ भड़की
तब बनी हूँ सबला
बनी डॉक्टर इंजिनियर
टीचर तो थी ही सदा
जरूरी हो गया कैरिएर
दुनिया हुयी फ़िदा
सबला को मिले हैं पर
आफिस है और चौका
साथ दे या न दे ये नर
उड़ने का है मौक़ा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Good One !
ReplyDelete